लगातार सातवे वर्ष “तारे ज़मीं पर 2025” कार्यक्रम का सफल आयोजन
मीडिया टुडे द्वारा आयोजित “तारे ज़मीं पर 2025” कार्यक्रम प्रेस्टीज कॉलेज, विजयनगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक दिव्यांग और असहाय बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम की विशेषताएं:
- लजीज व्यंजन: बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ: दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें वंदे मातरम और जय महाकाल की प्रस्तुति शामिल थी।
- मेडल और उपहार: बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए मेडल और उपहार दिए गए।
- विशिष्ट अतिथि: कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, प्रेस्टीज कॉलेज के चेयरमैन डॉ. देवीश जैन, अनुज यादव, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य:
- दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना।
- समाज में दिव्यांग बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाना।
- उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना।
प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया:
- आनंद सर्विस सोसायटी के बच्चों ने वंदे मातरम और जय महाकाल की सुंदर सांकेतिक भाषा में प्रस्तुति दी।
- अभाकुंज वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, शा. मानसिक रूप से अविकसित बाल गृह इंदौर:राजस्थानी डांस प्रस्तुत किया जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में इनका रहा विशेष सहयोग:
प्रेस्टीज कॉलेज इंदौर, ओमैक्स फाउंडेशन, राधे राधे फॉउंडेशन,रियलमार्क प्राइवेट लिमिटेड, मिलेनियम इंफ़्रा इंदौर,अग्रवाल 420 नमकीन,अविरात रियल स्टेट देवास,पारिजात कॉलेज इंदौर




